बदायूं, अगस्त 4 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की चित्रांशनगर कॉलोनी में रविवार को घरेलू विवाद खौफनाक हिंसा में बदल गया। दूसरी बेटी के जन्म से नाराज पति ने पहले पत्नी से मारपीट की, फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया। यही नहीं, मौके पर पहुंचे दो सालों पर भी ईंट और चाकू से हमला कर दिया। घायल महिला और उसके भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरेली जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव दोना प्रीतम राय निवासी ज्योति सक्सेना की बेटी सोनाली की शादी पांच साल पहले मोहित सक्सेना पुत्र रूपचंद्र सक्सेना निवासी चित्रांशनगर कॉलोनी से हुई थी। शादी के बाद सोनाली को पहली संतान के रूप में बेटी हुई, जिसका नाम वैष्णवी है। कुछ दिन पहले ही सोनाली ने दूसरी बेटी को जन्म दिया था, जिससे पति मोहित नाराज रहने लगा और प्रताड़ना बढ़ा दी। रविवार दोपहर करीब 12 बजे मो...