कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, संवाददाता। बादशाहीनाका में एक महिला ने ससुरालियों पर बेटी पैदा होने पर ताने देने और उनके साथ बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पति ने उनके साथ मारपीट की और तीन तलाक देने के बाद बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। कुली बाजार निवासी शिफा नाज के अनुसार उनका निकाह मो. अदनान के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। बेटी पैदा होने के बाद से बेटा नहीं होने के ताने देते हुए प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि बीती दो दिसंबर को ससुरालियों ने मारपीट की। पति ने तीन तलाक देकर बेटी के साथ घर से निकाल दिया। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि ...