बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- बरौनी। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ द्वारा नगर परिषद बरौनी वार्ड-10 बीच मुहल्ला में सोमवार को ताहिरा अशरफ गर्ल्स हुनरमंद सेंटर में 15 प्रशिक्षुओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र व सिलाई मशीन वितरित किया गया। साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए 200 से अधिक जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों का हुनरमंद होगी तो खुद के साथ साथ पूरे परिवार में खुशहाली लाएगी। वहीं देश के विकास में बेटियां को हुनरमंद होगा जरूरी है। मौके पर कयूम आजाद, कन्हैया कुमार, पूर्व मुखिया मंजूर आलम, कांग्रेसी नेता संजय सिंह, डॉ. आरपी दास, डॉ. रमणीकांत पोद्दार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...