मेरठ, सितम्बर 27 -- अपनी नाबालिग बेटी का यौन शोषण करने वाले हैवान बाप को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा गया है। पांच साल बाद सजा का आदेश आया है। टीपीनगर क्षेत्र निवासी आरोपी ने नशे की हालत में 14 अगस्त 2020 को अपनी नाबालिग बेटी से रेप किया था। घटना की जानकारी किशोरी ने मां को दी थी। महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित जांच कर चार्जशीट कोर्ट भेजी थी। मुकदमे को पुलिस ने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पैरवी में रखा। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट-तृतीय की कोर्ट ने अमित को शुक्रवार को दोषी करार देते हुए 20 साल और 17 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...