फिरोजाबाद, फरवरी 22 -- बेटी से यौन शोषण करने का आरोपी पिता शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। उत्तर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने गुरुवार पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि उसका पिता पिछले दो साल से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने युवती और उसकी मां से कई घंटे तक पूछताछ की। युवती का आरोप था कि मां और भाई के घर से चले जाने के बाद पिता यौन शोषण करता है। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देता। जिससे परेशान होकर अपने फोन में वीडियो बना ली। थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को उसे जेल भेजते हुए युवती का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। न्...