फरीदाबाद, मई 5 -- पलवल, संवाददाता। बुजुर्ग महिला को बेटी की ससुराल में झगड़े के दौरान पीटकर मार डाला। हसनपुर थाना पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक महिला अपनी बेटी की ससुराल मिलने गई थी। वहां दो पक्षों में झगड़े के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने बुजुर्ग महिला के सिर में ईंट, लाठी और डंडा मारकर गंभीर घायल कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, जिला मथुरा (यूपी) के साहब नगर गांव निावसी नसीम ने बताया है कि उसकी माता सम्मो अपनी बेटी से मिलने के लिए उसकी ससुराल पीरगढ़ (हसनपुर) गांव गई थी। वहां दो पक्षों में आपस में लड़ाई झगड़ा चल रहा है। झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने जान-बू...