नई दिल्ली, जून 12 -- गुरुवार 12 जून यानी आज की दोपहर किसी बुरे सपने की तरह सच हुई। 240 लोगों को लेकर अहमदाबाद से उड़े एयर इंडिया के विमान ने जैसे कभी न लौटने के लिए हवा में उड़ान भरी थी। सेकेंडों में जैसे सब खत्म हो गया। उन 240 लोगों में एक नाम गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी था। वह बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। बेटी से मिलने की उनकी हसरत अधूरी ही रह गई। राजकोट वाले घर में प्रार्थनाओं का खूब दौर चला,लेकिन कुछ काम न आया। आइए जानते हैं कि विजय रुपाणी के परिवार में कौन-कौन है?विजय रुपाणी के परिवार में कौन-कौन? विजय रुपाणी के परिवार में उनके अलवा उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। इनमें दो लड़के और एक लड़की है,वही लड़की जिससे मिलने रुपाणी लंदन जा रहे थे। बड़ा बेटा ऋषभ रुपाणी हैं और वह इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं। बेटी का नाम राधिका रुपाणी है जो...