बोकारो, सितम्बर 24 -- जैनमोड़ पथूरिया से सेक्टर तीन बेटी से मिलने आए 50 वर्षीय बादल बाउरी की संदेहास्पद स्थित में मौत हो गई। वो अपने भाई के घर से टहलते हुए बेटी के घर उससे मिलने जा रहे थे। इस क्रम में सिटी पार्क के पास से एक महिला ने जख्मी हालत में उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। बेटी से मिलने की बात कह घर से निकलने के बाद वो बेटी के घर नहीं पहुंचे, रात भर परिवार के लोग खोजबीन में लगे रहे। इस क्रम मे सिटी पार्क के पास उसका चप्पल मिला। इसके बाद जब सदर अस्पताल पहुंचे तो अज्ञात शव की सूचना मिली, जिसकी पहचान बादल बाउरी के रूप मे हुई। मृतक के सिर पर गंभीर चोट है। संभवतः किसी अज्ञात वाहन के चपेट में वो जख्मी हुए, जिससे उनकी मौत हो गई। सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास ने कहा कि फर्द बयान का इंतजार किया जा रहा है, फर्द बयान के आध...