उन्नाव, दिसम्बर 20 -- चकलवंशी, संवाददाता। अचलगंज थाना क्षेत्र के रायसिंहखेड़ा गांव के रहने वाले पिता धर्मराज ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बेटी सीमा की शादी माखी थाना क्षेत्र के अफजलनगर गांव में की थी। बेटी को ससुरालीजनों से आए दिन प्रताड़ित किया जाता है। गुरुवार देवर संजय उर्फ बउवा पुत्र ठाकुर प्रसाद ने बिना किसी बात के गाली गलौज करने लगा। बेटी ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही देवर बेटी को जान से मारने की धमकी देता है। माखी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...