रामपुर, जून 19 -- शाहबाद। गांव जयतौली निवासी महिला के अनुसार उसका पति गांव की युवती से बात करता है। इसको लेकर दूसरे पक्ष के लोग खुन्नस रखते हैं। शनिवार को महिला के पति छत्रपाल गोबर डालने जा रहे थे। तभी लड़की के पिता और भाइयों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। पुरानी बातों को लेकर गालीगलौज की। विरोध करने पर लाठीडन्डों से पीट दिया। पुलिस ने नरेश, जिराज, सचिन और मुकुटपुर निवासी जीतू पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...