उन्नाव, नवम्बर 22 -- चकलवंशी। दो शोहदों ने नदी की ओर गई एक किशोरी को बदनीयती से पकड़ लिया। उसके साथ छींटाकशी करने लगे। किशोरी के चिल्लाने पर खेत में रहे परिजन दौड़े तो आरोपित भाग गए। पीड़िता के घरवाले आरोपितों के यहां उलाहना देने गए तो आरोपित के परिवारवालों ने लात-घूंसे, लाठी-डंडे से पीटा। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, घायल पीड़िता के मां-बाप सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हैं। आसीवन थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि परिवार के साथ खेत में काम कर रहा था। 16 वर्षीय बेटी नदी की ओर गई थी, तभी पड़ोसी गांव बुल्लाखेड़ा निवासी सरोज यादव पुत्र कप्तान और उसके साथी रोहित पुत्र प्रताप यादव ने गड़ार पुलिया के पास बेटी को बदनीयती से पकड़ लिया। बेटी के शोर मचाने पर दौड़े तो आरोपित पिपरी गांव की ओर भाग गए। शिक...