उन्नाव, जुलाई 10 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के एक कस्बा के रहने वाले पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार दोपहर बाद बेटी किसी काम से जा रही थी। तभी इसी मोहल्ला निवासी खालिद हुसैन पुत्र अबरार अहमद रिश्तेदार फाजिल निवासी मोहल्ला चौधरी हाता कस्बा संडीला हरदोई बेटी को रास्ते में रोक लिया और हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगे। बेटी ने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घर पहुंच कर बेटी ने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर दो युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...