नई दिल्ली, मई 22 -- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने एक पिता की बीच सड़क दिन दहाड़े पिटाई की। छह से सात की संख्या में पहुंचे दबंगों ने पहले पिता को थप्पड़ों और घूंसों से मारना शुरू किया। इसके बाद पास रखी ईंट उठाकर कई ईंट मारी। इतने से भी मन नहीं भरा तो एक दबंग डंडा लेकर आया और पिता को सड़क पर गिराकर डंडों से पिटा गया। आसपास काफी लोग यह नजारा देखते रहे लेकिन दबंगों के आगे किसी की हिम्मत पिट रहे पिता को बचाने की नहीं हो सकी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यूपी कांग्रेस ने भी वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। घटना थाना चोला क्षेत्र के कौराली गांव की है। पिता को इतनी बुरी तरह से केवल इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने अपनी बेटी के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया। इस तरह की खुलेआम ...