कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर, संवाददाता। कर्नलगंज में बेटी से छेड़खानी के विरोध में शोहदे ने परिवार के साथ मिलकर पिता पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों की मदद से घायल पिता को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मामले की शिकायत पुलिस से की। कर्नलगंज निवासी महिला ने बताया कि बीते कई महीनों से पड़ोसी के बेटे उनकी बेटी से स्कूल आते-जाते वक्त छेड़खानी करते है। साथ ही दोस्तों के साथ मिलकर अश्लील कमेंट करते है। आरोेपितों की हरकतों से तंग आकर बेटी शुक्रवार को घर में शिकायत की। जिसके बाद उन लोगों ने आरोपितों के घर जाकर शिकायत की तो आरोपितों के परिजनों ने धमकी देकर भगा दिया।आरोप है कि शनिवार सुबह उनके पति के पर एक कॉल आई। आरोपित ने घर छोड़ने की बात बोली। विरोध करने पर बेटी से दुष्कर्म करने की धमकी दी। कुछ समय बाद शोह...