संवाददाता, सितम्बर 2 -- यूपी के सहारनपुर में बेटी के साथ स्कूल में हो रही छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंचे पिता ने स्कूल में पिटाई का मामला सामने आया है। दूसरी ओर, प्रधानाचार्य ने भी परिजनों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एसपी देहात सागर जैन ने छेड़छाड़ के मामले से इनकार करते हुए बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। घटना सोमवार को नगर के एक पब्लिक स्कूल की है, कक्षा आठ की छात्रा का पिता अपनी बेटी के साथ स्कूल में काफी दिनों से हो रही छेड़खानी की शिकायत करने पहुंचा था। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने बात सुनने...