मुरादाबाद, मई 8 -- नगर के एक मोहल्ले में नाबालिग लड़की को बुरी नीयत से युवक ने दबोच लिया। जब शिकायत करने घर पहुंचे तो परिवार के लोगों ने मारपीट की। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिलारी के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी को मोहल्ले के ही लवकुश ने 5 मई को दबोच लिया और अश्लील हरकतें की, किसी तरह से उसकी बेटी बच पाई। जब उसने घर आकर जानकारी दी तो लव कुश के घर पहुंचे तो जानकी,पत्नी किरण व सरोज आदि ने धारदार हथियार लाठी- डंडों से बुरी तरह से पीटा। अगले दिन सवेरे घर पर काम कर रही थी, तो परिजन धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए और जमकर मारपीट की। आसपास के लोग मौके पर आ गए और उन्हें किसी तरह से बचाया। तहरीर के बाद पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...