लखनऊ, अक्टूबर 6 -- सुशांत गोल्फ सिटी के शहीद पथ पर रविवार को लुलु मॉल बेटी संग खरीददारी करने जा रही महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में जख्मी महिला की निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की है। ट्रांसपोर्टनगर निवासी कुसुम दुबे रविवार को बेटी नेहा दुबे के साथ लुलु मॉल खरीददारी के लिए घर से निकली थीं। वह सिटी बस से शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास उतरी थीं। जब वह अवध शिल्पग्राम-2 के पास पहुंचने वाली थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। चालक ने कार रोक दी, लेकिन हादसा देख वह भागने की कोशिश करने लग, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसी कार से जख्मी महिला को विभूति खंड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शाम को महिला की मौत हो गई। बताते हैं कि बाद में चाल...