जौनपुर, मार्च 12 -- खेतासराय(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मानीकला हाल्ट के पास मंगलवार की सुबह एक महिला अपने दो वर्ष की बेटी के संग वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मां और बेटी की मौत देख उधर से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार को इसकी जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक दिन पहले नॉनवेज बनाने को लेकर पति से विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव निवासी सचिन बिंद की तीन साल पहले मानीकला निवासी रामधारी बिंद की 27 वर्षीय पुत्री परमशीला के साथ शादी हुई थी। सचिन की यह दूसरी शादी थी। जुड़वां बच्चे होने के बाद पहली पत्नी की मौत हो गई। सचिन ने बताया कि परमशीला से उसकी दूसरी शादी हु...