कौशाम्बी, जून 1 -- पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव में रविवार सुबह मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के विरोध पर बेटी संग पत्नी ने बीमार पति का टेप से मुंह बंद कर डंडे से जमकर पीट दिया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पीड़ित को बचाया। घायल ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दुर्गापुर गांव निवासी करुणाकर द्विवेदी मोबाइल टावरो में आयशर कंपनी का ठेका लेकर इंजन का वर्कशाप चलाते हैं। उन्होंने बताया कि एक साल पहले हार्ट अटैक आने से उनका प्रयागराज के डाक्टर से इलाज चल रहा है। आरोप है कि उनकी पत्नी हर हफ्ते पैसों की मांग करती है। बीमारी के चलते शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण वह अकेले पाकर अक्सर मारपीट करती रहती है। पैसे न देने पर जान से मार डालने की धमकी भी देती है। रविवार सुबह वह अपना मोबाईल फोन आलमारी पर रख कर बाथरूम में नहाने चले...