नई दिल्ली, मई 3 -- एक महिला के जीवन में कई सारे सवाल होते हैं। करियर, परिवार, घर की जिम्मेदारी और कई बार बच्चों के भविष्य को लेकर भी। इन सवालों के जवाब पाने के लिए अक्सर वो परेशान रहती है। ऐसे ही दो महिलाओं के सवाल के जवाब मनोविशेषज्ञ ने दिए हैं। जो उनके मन की उलझन को सुलझाने में मदद करेंगे। मेरी बेटी ग्यारहवीं में है। वह बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहती है। पर, मेरा मन उसे इतनी दूर भेजने के लिए मान नहीं रहा। मुझे अपने मन को समझाना चाहिए या फिर अपनी बेटी को? -लतिका वर्मा, रांची यह सवाल वाकई बहुत मुश्किल है। हर माता-पिता एक तरफ चाहते हैं कि उनका बच्चा अपने पैरों पर खड़ा हो। अपनी जिम्मेदारी खुद उठाए। अपने भविष्य के लिए देश-विदेश जाए। पर, दूसरी ओर मन में यह डर भी रहता है कि अभी तक वह पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में रहा है, ऐस...