धनबाद, जुलाई 24 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद कनकनी अम्बेडकर कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच बेटी को लेकर विवाद दूसरी बार थाना पहुंचा और आपस में हंगामा मचाया। बताया जाता है कि पिछले दिनों पत्नी गौरी देवी द्वारा अपने पति बिनोद हरि सहित देवर दिलीप हरी, नंनदोशी राजकुमार हरि, सास और नंनद पर मारपीट एवं सही ढंग से नहीं रखने का आरोप लगाया था। उसी आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिलीप हरि और विनोद हरि को थाना बुलाया और विनोद हरि की पत्नी गौरी देवी ने अपने मायके के लोगों के साथ थाना पहुंचकर अपनी सात साल की बेटी की मांग की थी, जिसको लेकर देर शाम थाना में दोनों परिवार के बीच हंगामा भी हुआ। वहीं बिनोद हरि ने बताया कि बीते रविवार को थाना में पुलिस के समझ लिखित समझौता कराकर सात साल की बड़ी बेटी को थाना द्वारा दिलाया गया था और दूसरी लड़की चार साल की है, ...