नई दिल्ली, जुलाई 7 -- रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा को बहुत प्यार करते हैं। वह अक्सर इंटरव्यूज में राहा को लेकर बात करते हैं, यहां तक की आलिया भट्ट भी कई बार कह चुकी हैं कि रणबीर, राहा के आने के बाद से बदल गए हैं और वह उसे बहुत प्यार करते हैं। अब रामायण फिल्म में रणबीर के साथ काम कर रहीं इंदिरा कृष्णन ने एक्टर की तारीफ करते हुए उन्हें एक अच्छा पिता बताया है।बेटी को दाल चावल मानते हैं रणबीर इंदिरा ने कहा कि रणबीर पूरी कोशिश करते थे कि वह सेट पर कम्फर्टेबल रहें। उनकी चेयर खींचते जब वह बैठती थीं, उनसे रोज हाल-चाल पूछते और खूब बातें भी करते थे। इंदिरा ने कहा कि उन्होंने कभी इतने बड़े स्टार को ऐसा बिहेव करते नहीं देखा है।बेटी की बातें करते रहते हैं इंदिरा ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे कहा कि राहा उनके लिए दाव चावल है। वह बेटी को लेकर काफी प्यारी बाते...