नई दिल्ली, अगस्त 7 -- आशा भोसले और लता मंगशेकर बहनें थीं लेकिन उनके गाने एकदम अलग फ्लेवर के थे। आशा ने जो गाने गाए उस वक्त के हिसाब से काफी बोल्ड माने जाते थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने पति पंचम दा से एक बार लड़ गई थीं कि लता को संस्कारी और उन्हें बोल्ड गाने क्यों मिलते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार मजरूह सुल्तानपुरी भी बोले थे कि वह गंदे गाने लिखते हैं। इतना ही नहीं आशा के गाने बॉम्बे रेडियो ने बैन भी कर दिए थे।लता को क्यों मिलते हैं अच्छे गाने आशा भोसले रिपब्लिक भारत से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने याद किया कि एक बार अपने पति और कम्पोजर आरडी बर्मन पर गुस्सा निकाला था। ये गुस्सा गानों पर था। आशा का कहना था कि उनको हमेशा सेंशुअल गाने क्यों दिए जाते हैं जबकि उनकी बहन लता मंगेशकर को सम्मानजनक गाने मिलते हैं। लता बोलती...