एक संवाददाता, जुलाई 12 -- बिहार के गयाजी से 14 साल की लड़की की हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इमामगंज में एक सगे बात और सौतेली मां ने मिलकर बेटी प्रीति कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसके शव को जलाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि बेटी उनकी बात नहीं मानती थी और घर का काम भी नहीं करती थी। इसलिए उसकी हत्या कर दी। हत्या के आरोप में गिरफ्तार मृतक लड़की के पिता का नाम मनोज यादव है। वह भौंर तेतरिया गावं का रहने वाला है और अपनी पत्नी रूची कुमारी एवं परिवार के साथ इमामगंज के रानीगंज रोड स्थित एक किराये के मकान में रहता है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मनोज और रूची ने मिलकर बेटी प्रीति कुमारी की गला दबाकर ह्त्या कर दी। फिर रात होने तक शव को कमरे में ही छिपाकर रखा। यह भी पढ़े...