अलीगढ़, जून 7 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के लापता किशोरी को पुलिस एक माह बाद भी बरामद नहीं कर सकी है। पीड़ित पक्ष थाने पहंुचा तो पुलिस ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। अब न्याय न मिलने पर पीड़ित मां ने 18 जून को जिलाधिकारी के कार्यालय पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। एक मोहल्ला निवासी किशोरी शहर के नामचीन कालेज से कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही है। बीते एक मई को वह घर से कालेज गई थी। इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। अगले दिन परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। आरोप है कि एक माह बाद भी पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर सकी है। पीड़ित परिजन थाने पहंुची तो पुलिस ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। अब पीड़ित मां ने 18 जून को डीएम कार्यालय पर आत्महत्या करन...