हाथरस, सितम्बर 7 -- बेटियों की सच्ची दोस्त होती हैं मां, हर बात करें शेयर -लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में हुआ बेटी बचाओ सम्मेलन -राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार ने की शिरकत -सम्मेलन में बेटियों के उत्थान पर हुआ मंथन, योजनाओं की दी जानकारी हाथरस। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में बेटी बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बेटियों के उत्थान पर मंथन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक अंजुला माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष पूनम सिंह, डायरेक्टर यूपीसीएल डीएफ लखनऊ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद भगवान गणेश के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया। बेटी ब...