चतरा, जुलाई 22 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बेलगड्डा गांव में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, सीता देवी व अंजली कुमारी के द्वारा नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही महिलाओं को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरुक किया गया। वही अभिभावकों को बेटियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में लोगो के बीच नालसा के द्वारा जारी पंपलेट का वितरण किया गया। शिविर में अठारह वर्ष से कम उम्र के अनाश्रित बच्चों का सर्वेक्षण कर आधार पंजिकरण एवं सरकार द्व...