कौशाम्बी, फरवरी 14 -- मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में शुक्रवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निर्धारित गतिविधियों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंझनपुर की छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं को वृक्षारोपण करने एवं उनकी देखभाल किये जाने, महिला सशक्तीकरण बालिकाओं की शिक्षा एवं पेड़ पौधों से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महिला कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बालिकायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के पश्चात जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं महि...