बिजनौर, दिसम्बर 12 -- गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रासेयो की छात्र एवं छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम डॉ. उदिता राजपूत के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार संगोष्ठी हुई। शुमायला परवीन, बुशरा और सबा फातिमा आदि ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने बताया बेटियां ही समाज की जननी हैं। हमारी सरकार निरन्तर बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए प्रयासरत है और इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराती है। प्राचार्या प्रो. साधना ने कहा कि हम सभी को सक्रिय होने की आवश्यकता है और साथ ही समाज को जागरूक करना होगा ताकि बेटियों को उनका सही स्थान मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...