लखीसराय, नवम्बर 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़चौक प्रखंड के शरमा गांव स्थित प्लस टू श्री डेरनाथ महादेव उच्च विद्यालय में बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान एवं संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता आईसीडीएस डीपीओ सह मिशन शक्ति नोडल बंदना पांडेय ने किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय विद्यालय शरमा एवं अम्बेडकर विद्यालय बिहरौरा के छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी के छात्राओं ने जीत हासिल किया। बैडमिंटन में भी दोनों विद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें अम्बेडकर विद्यालय के छात्राओं ने जीत हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अम्बेडकर विद्यालय की छात्रा रिया...