मैनपुरी, जनवरी 24 -- सेंट मेरीज़ स्कूल स्थित केजी सेक्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में अध्यापिका स्वाती श्रीवास्तव ने बच्चों को राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व के बारे में बताया। कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें समान अधिकार दिलाना है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि जिस देश में बेटियों को सम्मान और समान अवसर मिलते हैं, वही देश सच्चे अर्थों में महान और प्रगतिशील बनता है। पहले के समय में बेटा और बेटी में भेदभाव किया जाता था, लेकिन आज के समय में देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। चिकित्सा, शिक्षा, प्रशासन, विज्ञान और खेल जैसे क्षेत्रों में बेटियाँ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा...