शाहजहांपुर, फरवरी 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जीएफ़ कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का प्रारंभ स्वच्छता और एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। प्रथम सत्र में जिला अस्पताल से डा.नंदिनी सक्सेना ने स्वयंसेवियों को तनाव से मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात शिविर में कॉलेज की डा. आयशा जेबी, डा. शीबा महज़बी ने स्वयंसेवियों को परीक्षा के समय उत्पन्न तनाव से मुक्ति के टिप्स भी दिए। दूसरे सत्र मे स्वयंसेवियों ने दिलाजाक मोहल्ले में लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. समन जेहरा जैदी के नेतृत्व में गौरी, प्रियंका, अदीबा, फिज़ा, अनुराधा, शिल्पी आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...