लखीसराय, नवम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने की। कार्यक्रम में सरकारी विभागों के अधिकारियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, शिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए किया गया। एसडीओ प्रभाकर ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह सामाजिक कुरीति ही नहीं, बल्कि यह बच्चों के अधिकारों का हनन है। इसे समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों को अग्रसर होना होगा। उन्होंने बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने पर जो...