आरा, दिसम्बर 4 -- -वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को त्वरित न्याय की दिशा में पहल करें -नियोजन प्रक्रिया को जनवरी माह तक पूरा करने का निर्देश आरा, हमारे संवाददाता। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में तेजी लाने का आदेश दिया गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को त्वरित न्याय की दिशा में पहल करने के निर्देश दिये गये। वहीं नियोजन प्रक्रिया को जनवरी माह तक पूरा करने का फरमान जारी किया गया। इसे लेकर डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आईसीडीएस की समीक्षा की गई। इस दौरान आईसीडीएस निदेशालय के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अलावा जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, पालना घर, सामाजिक पुनर्वास कोष एवं पोषण अभियान की समीक्ष...