सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर रविवार को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत छात्राओं को सोशल मीडिया के दुष्परिणाम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडे द्वारा किया गया। बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों और दुर्व्यवहार की स्थिति में मदद लेने के तरीके बताए। सुरेन्द्र चौहान, डॉ संजीव जैन, नरगिस मलिक, एसएस कुशवाहा, मनु चौहान, नीरू त्यागी, डिंपल बजाज, सरदार इंद्रपाल सिंह, अमित सेठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...