लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- सशस्त्र सीमा बल 39 वीं वाहिनी पलिया की सीमा चौकी कजरिया द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले गांव क्षेत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना व सुरक्षा बलों में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर समवाय प्रभारी गौरीफंटा बिशन दास व सहायक कमांडेट द्वारा स्थानीय महिलाओं व युवतियों से संवाद कर उन्हें उच्च शिक्षा की महत्ता समझाई और बताया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। मौजूद युवतियों को सशस्त्र बलों में भर्ती की प्रक्रिया, पात्रता, शारीरिक दक्षता आदि की जानकारी दी गई। बताया गया कि वे भी देश सेवा के लिए फोर्स में शामिल होक...