कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सोशल सेक्टर के समस्त विभागों ने विकास खण्ड कड़ा में शिविर लगाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रतिभा कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने महिलाओं के लिए सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन के 10, वृद्धा पेंशन 10, कन्या सुमंगला योजना 10 तथा दिव्यांगजन पेंशन के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, एवं फ्रूट जूस के पैकेट का वितरण किया। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में अग्रणी रहने वाली उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच आशा बहुंओं एवं पांच आंगनबाडी़ कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किया। महिला कल्याण विभाग की ओर से सीएचस...