फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान संस्था ने सेक्टर-14 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में दो बेटियों रानी कुमारी और रितिका का विवाह सोनू और नितिन के साथ से धूमधाम से किया। एक कन्या का कन्यादान संस्था के चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा और दूसरी कन्या का कन्यादान संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने किया। मुख्य अतिथि नीतू मान को बेटी बचाओ अभियान की टीम ने स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नीतू मान ने कहा कि बेटियां दो घरों का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस संस्था ने बेटियों का विवाह धूमधाम से किया है, यह बहुत सराहनीय कार्य है। संस्था के संस्थापक ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कार्य में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि बेटी रितिका का कन्यादान करते हुए मन बहुत प्रसन्न हुआ और अब यह मे...