फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। सेक्टर-8 स्थित महादेव मंदिर सेवा समिति की ओर से जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक झांकियां और भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाजसेवी बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक हरीश चन्द्र आजाद व रेडियो जॉकी मोनिक आजाद को स्मृति चिन्ह और चुन्नी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। हरीश आजाद ने कहा कि यह उनके लिए भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद है, जो समाजसेवा की प्रेरणा देता है। प्रधान किरन शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक पिछले 20 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने और देशहित के कार्यों में समर्पित हैं। उनकी लगन समाज के लिए प्रेरणादायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...