बागपत, अप्रैल 26 -- जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सीएचसी में जन्मी कन्याओं का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान नवजात कन्याओं की माताओं को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें नवजात बच्चियों व उनके परिजनों का स्वागत करते हुए नवजात बच्चियों को हैप्पी बेबी गिफ्ट और पौधे भेंट किए गए। उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। डीएम ने केक काटकर उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करने का संदेश दिया। इस दौरान जन्मी कुल 16 नवजात कन्याओं को बेबी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि बेटियां ...