सहारनपुर, मई 15 -- सहारनपुर महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था लार्ड महावीरा एकेडमी में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को सोशल मीडिया के उपयोग के प्रति जागरूक करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। चिलकाना रोड स्थित विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जागरूकता अभियान कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के चलते बेटियों को अभिशाप समझा जाता है जबकि बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है। लार्ड महावीरा एकेडमी की प्रधानाचार्या प्रिया जैन ने छात्राओं से अपनी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। भारत पाक युद्ध में विंग कमांडर व्योमिका सिंह व कर्नल सोफिया कुरैशी...