मेरठ, नवम्बर 11 -- सरधना। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने सामुदायिक सहभागिता गतिविधि के अंतर्गत सोमवार को भूनी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। दोनों विद्यालयों की छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर अपनी भावनाओं को रंगों व विचारों के माध्यम से जीवंत अभिव्यक्ति दी। संयोजन शिक्षक डॉ. आरसी पांडेय ने किया। शिक्षिका प्रतिभा कौशिक ने कहा कि छात्राओं ने अपने चित्रों के माध्यम से यह दिखाया कि शिक्षा और आत्मविश्वास ही नारी की वास्तविक शक्ति है। इस मौके पर वार्डन पूनम शर्मा, छात्राएं शानवी बंसला, खुशी चपराणा, श्रद्धा भारद्वाज, निधि यादव, रवीना आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...