गिरडीह, जनवरी 28 -- गिरिडीह। महेशलुंडी पंचायत में इस बार गणतंत्र दिवस पर एक अनोखा पहल की गयी। इसमें सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को चरितार्थ करके दिखानेवाले दो दंपति को सम्मानित किया गया। कमलेश कुमार और सुरेश मोहाली दोनो दंपत्तियों ने बेटी को गोद लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को चरितार्थ किया है। इसके लिए गणतंत्र दिवस पर दोनो दंपत्तियों को बीडीओ गणेश कुमार रजक व मुखिया शिवनाथ साव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुखिया शिवनाथ साव ने बताया कि दोनों दंपति ने बेटी को बोझ ना समझ कर उन्हें गोद लिया है एवं उनके जीवन को संवारने का काम कर रहे हैं। कहा कि कमलेश कुमार के दो पुत्र होने के बावजूद उन्होंने एक पुत्री को गोद लिया एवं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के इस अभियान को सार्थक करके दिखाया। इस दौरान महेशलुण्डी स्थित संचालित ...