बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। स्वच्छ एवं सुंदर शहर विकसित करने के साथ मुख्य डिवाइडर बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ की गाथा गुनगुना रहे हैं। डिवाइडर के बीच खिलाड़ी, डॉक्टर, अधिवक्ता आदि 36 बेटियों के स्टैचू लगाए जा रहे हैं। इससे डिवाइडर सुंदर दिखने के साथ आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ अंकुर लाठर ने यह पहल की है। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए विकास कार्य किया जा रहे हैं। जिसमें जनपद के लिए प्रवेश द्वार, पार्क, ग्रीन बेल्ट आदि का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं शहर में भूड़ चौराहे से लेकर तहसील तिराहे तक करीब 4.80 करोड़ की लागत से डिवाइडर का निर्माण कार्य किया गया है। बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का संदेश देने के लिए इन डिवाइडरों के बीच बेट...