बोकारो, नवम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आजाद नगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में जिला समाज कल्याण शाखा के सहयोग से बाल विकास परियोजना कार्यालय, बीएस सिटी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्लोगन, रंगोली, निबंध, लघु नाटक व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, समाज में महिलाओं का सम्मानजनक स्थान व उनकी सहभागिता पर चर्चा की गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को यह बताया गया कि एक सभ्य समाज व देश का निर्माण तभी हो सकता है, जब हम समान अधिकार और समान अवसर को बढ़ावा दें। विद्यालय की बच्चियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बीएस सिटी के सीडीपीओ जया कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सभ्यता पुष्प, रेणु कुमारी, विद्यालय...