उन्नाव, जनवरी 30 -- बीघापुर, संवाददाता। किशोरी हत्याकांड में थाना पुलिस ने गुरुवार पिता को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया गया है। वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि बदनामी के डर से पिता ने गला दबाकर बेटी की हत्या किए जाने की बात कबूल की है। पुलिस ने हत्यारोपित पिता को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के जंगलीखेड़ा में रहने वाली अनुष्का पुत्री दिनेश कुमार की सत्तरह वर्षीय बेटी 20 जनवरी को जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई हुई थी। पिता दिनेश कुमार ने 21 जनवरी को बेटी के लापता होने की थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 26 जनवरी को किशोरी का क्षत विक्षत शव कुलहा गांव के सामने शारदा नहर की झाड़ियों के बीच में पड़ा मिला था। जिसकी पहचान पिता ने पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच की थी। वारदात के खुलासे में एसओजी व सीओ बीघापुर तथा थाना प्रभारी मय ...