मुरादाबाद, अगस्त 10 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति, दो देवर ओर सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 3 मार्च 2024 में कटघर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले युवक से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल वाले परेशान करने लगे। पीड़िता ने छह माह पूर्व बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि इसके बाद ससुरालियों की प्रताड़ना और बढ़ गई। आरोपी पति पीड़िता को मायके छोड़ यह कहते हुए छोड़ गया कि बुलेट मोटर साइकिल और एक लाख रुपये की व्यवस्था होने पर ही ही आना। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...