बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं, संवाददाता। बेटी जन्म देने पर विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद विवाहिता के भाई ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में पहले भी दहेज की मांग को लेकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के मर्रई गांव का है। यहां की रहने वाली किरन पत्नी राजवीर ने ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद से ही किरन को उसके ससुराल वाले ताने देने लगे और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाना क्षेत्र के गांव भगौतीपुर के रहने वाले किरन के भाई कृष्णपाल पुत्र मोनीराम ने बताया कि उसकी बहन किरन ने ऑपरेशन के बाद फोन पर सूचना दी थी कि उसने एक बच्ची को जन्म दिया है और इसी वजह से ससुराल वाले उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल रहे हैं। कृष्णपाल ने तहर...