बोकारो, अगस्त 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। जिला समाज कल्याण विभाग के आदेश पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार की ओर से बधाई हो, बेटी हुई है। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार की मातृ-शिशु वार्ड में किया गया। मौके पर सीडीपीओ चंदा रानी, बीडीओ संतोष कुमार महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज मौजूद रहे। सीडीपीओ चंदा रानी, बीडीओ संतोष कुमार महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा नवजात बेटियों के अभिभावकों को क्रमवार उनके घर बेटी होने की उन्हें बधाई दी तथा बेटी के जन्म की इस खुशी को साझा करते हुए सभी पदाधिकारियों ने अभिभावकों को मिठाई खिलाई व केक काटकर उनका मुंह मिठा कराया गया। इसके साथ ही प्रसव के पश्चात आवश्यक मेडिकल कीट और बच्चों से संबंधित किट प्रदान किए गए। कार्यक्रम को...