कौशाम्बी, मई 18 -- बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। परिवार और देश का नाम रोशन कर रही हैं। लेकिन, अब भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो बेटी को लक्ष्मी का रूप नहीं बल्कि बोझ मानते हैं। ऐसा ही एक मामला संदीपन घाट थाने के कुरई गांव में सामने आया है। जिसमें एक महिला ने जब बेटी को जन्म दिया तो उसका पति उसे मायके में छोड़कर भाग गया। शनिवार को महिला ने मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसपी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एक साल की मासूम बेटी को लेकर संदीपन घाट थाने के कुरई गांव की रुपा पुत्री राम आसरे चायल तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गई। उसने रोते हुए न्याय की मांग की। महिला ने बताया कि छह साल पहले पिपरी थाने के तिलगोड़ी गांव निवासी कुल्लू पुत्र सुखराम के साथ उसकी शादी हुई थी। एक साल पहले वह ...